भारत (India) में आईपीएल के बाद 7 अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League 2022) का 9वां सीजन (Season 9) शुरू होने जा रहा है। कबड्डी (Kabaddi) प्रेमी इसे लेकर काफी उत्सुक है। इस सीजन की खास बात यह है कि इस बार कबड्डी फैंस के लिए स्टेडियम (Stadium) के दरवाजे खुले हैं। कोविड के समय दर्शकों को स्टेडियम में जानें की अनुमति नहीं थी। सीजन के शुरुआती 3 दिनों में ट्रिपल हेडर के साथ ग्रैंड ओपनिंग की जाएंगी। पहले दो दिन सभी 12 टीमें एक-एक मैच खेलेंगी। इसके पहले चरण में कुल 66 मुकाबले खेले जाएंगे। PKL के सारे मुकाबले पुणे के श्री शिवछत्रपती स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (Shree Shivchhatrapati Sports Complex) और बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम (Sri Kanteerava Indoor Stadium) में खेले जाएंगे।
PKL सीजन 9 की टीमें
PKL Season 9 में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें गुजरात जायंट्स, दबंग दिल्ली, यू मुंबा, तमिल थलाइवास, बंगाल योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, यूपी योद्धा, पुनेरी पलटन, तेलुगू टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स टीमें शामिल हैं।
हरियाणा स्टीलर्स का पहला मुकाबला
बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच 8 अक्टूबर को श्री कांतीरवा स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। हरियाणा स्टीलर्स की टीम में मुकाबले से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला है। हरियाणा स्टीलर्स ने आगामी PKL सीजन 9 के लिए कबड्डी की दुनिया में दो बार खिताब जीतने वाले जोगिंदर नरवाल को कप्तान बनाया है।
यह भी पढ़ें- IND Vs SA: टीम की जीत के लिए Virat Kohli ने कुर्बान किया अपना अर्धशतक, जीता लोगों का दिल