Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाका (Bansi Sweets Dhamaka) हुआ है। यह धमाका आज सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को पीसीआर कॉल से मिली है।
बताया जा रहा है कि मिठाई दुकान के सामने रेहड़ी वाले के करीब में यह धमाका हुआ है। जिस जगह पर धमाका हुआ है, उससे कुछ कदम पर ही एक स्कूल भी है। इसके अलावा यहीं पर क्राइम ब्रांच का कार्यालय भी है।
NSG और NIA की टीम भी कर रही जांच
प्रशांत विहार में क्राइम ब्रांच के कार्यालय के पास धमाके के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से सफेद पाउडर भी मिला है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अब इस धमाके की जांच करने के लिए NSG और NIA की टीम भी पहुंची। इसके अलावा स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, बॉम्ब डिस्पोजल टीम, लोकल पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
#WATCH दिल्ली के प्रशांत विहार में विस्फोट स्थल पर एनएसजी कमांडो और डॉग स्क्वायड पहुंचे। pic.twitter.com/bY8Q1SXTcx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2024
वीर सावरकर पार्क के फुटपाथ के पास हुआ ब्लास्ट
धमाका प्रशांत विहार के वीर सावरकर पार्क (Veer Savarkar Park) के फुटपाथ के पास हुआ है। धमाके में वाहन चालक को मामूली चोट लगी है। यहां पर वीर सावरकर पार्क के पास ही में सेंट मारग्रेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। बता दें इससे पहले इसी साल अक्टूबर महीने में ही दिल्ली में रोहिणी सेक्टर-14 के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास तेज धमाका हुआ था। उस घटना की जांच दिल्ली पुलिस आतंकी समेत सभी पहलुओं पर कर रही है।
यह भी पढ़ें- BJP में शामिल होने पर मेरा डोपिंग प्रतिबंध हट जाएगा: बजरंग पुनिया