होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Haryana में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, 500 तक पहुंचा AQI, ये रही प्रदूषित शहरों की सूची

Haryana में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, 500 तक पहुंचा AQI, ये रही प्रदूषित शहरों की सूची

 

Haryana Pollution: प्रदूषण के मामले में हरियाणा दिल्ली से आगे निकल गया है। जहां शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 441 दर्ज किया गया है। वहीं हरियाणा के बहादुरगढ़ में AQI लेवल 500 तक पहुंच गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि हरियाणा की हवा दिल्ली से भी जहरीली हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बहादुरगढ़ में AQI लेवल 500 तक दर्ज किया गया। वहीं बल्लभगढ़ में 422 और भिवानी में एक्यूआई लेवल 402 पर रहा। इसके अलावा सोनीपत में AQI 381, हिसार में 373, गुरुग्राम 369, जींद में 356, कुरुक्षेत्र में 352, धारूहेड़ा में 350 रहा और रोहतक में एक्यूआई 320, फतेहाबाद में 316, यमुनानगर में 314, मंडीखेड़ा में 307 और सिरसा में एक्यूआई लेवल 300 दर्ज किया गया। 

नहीं लागू किया गया GRAP

बता दें कि हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में कमी होने के बावजूद भी प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो रही है। हरियाणा में प्रदूषण का स्तर चार सौ तक पहुंच गया है, लेकिन अभी तक GRAP-3 लागू नहीं किया गया है। पिछले साल 23 दिसंबर को GRAP-3 लागू किया गया था। तब के मुकाबले हालात काफी ज्यादा खराब हैं, मगर अभी तक ग्रैप-3 लागू नहीं किया गया है। 
 

यह भी पढ़ें- Delhi Haryana Weather: दिल्ली में कब होगी ठंड की एंट्री? हरियाणा में 13 नवंबर तक ऐसा रहेगा मौसम


संबंधित समाचार