होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पॉलिसी बाजार का IT System हुआ हैक, कंपनी का ग्राहकों को भरोसा- आपलोगों का डाटा है सुरक्षित

पॉलिसी बाजार का IT System हुआ हैक, कंपनी का ग्राहकों को भरोसा- आपलोगों का डाटा है सुरक्षित

 

पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar) का आईटी सिस्टम (IT Systems) हैक हो गया है। मूल कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने इस बात की पूष्टि की है। कंपनी ने कहा कि पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar) ने 19 जुलाई को अपने आईटी सिस्टम (IT Systems) के एक हिस्से में कुछ गड़बड़ी की शिकायत पाई थी। इस गड़बड़ी को लगभग ठीक कर दी गई है। कंपनी ने बताया कि इस मामले में पॉलिसी बाजार ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है और कानून के मुताबिक कार्रवाई भी की जा रही है। इसके साथ ही  कंपनी ने अपने ग्राहकों (Customers) को भरोसा दिया है कि उनके डाटा सुरक्षित है। 

कंपनी का ग्राहकों को भरोसा
कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि उनके डाटा (Data) सुरक्षित है। डेटा के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई। कंपनी ने कहा कि हम लागू कानूनों के अनुसार इस पर और अपडेट जारी करेंगे।

शेयर में गिरावट का सामना कर रही है पॉलिसी बाजार
आपको बता दें कि पीबी फिनटेक (PB Fintech) के स्वामित्व वाली ऑनलाइन बीमा सेवा (Online Insurance Services) प्रदाता पॉलिसी बाजार ने 15 नवंबर, 2021 को बीएसई पर 17.35 प्रतिशत के प्रीमियम (Premium) पर सूचीबद्ध किया था। वहीं यह 1,470 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा कई अन्य सूचीबद्ध कंपनियों की तरह, इसे भी शेयर (share) की कीमत में गिरावट का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- अब से सिगरेट के पैकेट पर लिखा होगा 'तंबाकू सेवन यानी अकाल मृत्यु', नई गाइडलाइन जारी


संबंधित समाचार