Saif Ali Khan Attacked: अभिनेत्री करीना कपूर ने पुलिस को बताया कि उनके पति सैफ अली खान पर मुंबई स्थित उनके अपार्टमेंट में हमला करने वाला घुसपैठिया "बेहद आक्रामक" था, उसने बिना कुछ चुराए उन पर कई बार चाकू से वार किया।
करीना ने खुलासा किया कि घटना के दौरान, जहां सैफ को चाकू से छह बार वार किया गया, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा के लिए अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर ले जाया गया।
अस्पताल में सैफ, कैसी है तबीयत?
बीते बुधवार तड़के 2.30 बजे सैफ पर उनके घर में घुसकर एक चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस घटना में सैफ को 6 जगह चोटें आई हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हो चुकी है। एक्टर अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
बांद्रा पुलिस की पूछताछ जारी
मुंबई पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जो सैफ के हमलावर को ढूंढ रही थी। एक टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। बांद्रा पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। अभी ये साफ नहीं हो सका है कि ये वही व्यक्ति है जिसने एक्टर पर हमला किया या फिर वह दूसरा संदिग्ध है। ये भी साफ नहीं है कि सीसीटीवी में भागता दिखा शख्स है या नहीं। पुलिस के आधिकारिक बयान आने के बाद ही ये क्लियर हो सकेगा।