यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा रविवार को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में कुछ केंद्रीय मंत्रियों को युद्ध में भारतीयों की निकासी में समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भजने का फैसला लिया गया है। इन मंत्रियों में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह शामिल हैं। ये लोग निकासी मिशन के दौरान समन्वय और छात्रों की मदद को लेकर वहां काम करेंगे।
रूसी हमले (Russian Invasion Ukraine) के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद के बीच रविवार को पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता भारतीय छात्रों की सुरक्षा और उनकी जल्द वापसी को सुनिश्चित करना है।
रविवार को पीएम मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग की थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक दो घंटे से भी लंबी चली थी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार से लौटने के तत्काल बाद की थी।
पीएम मोदी पुतिन और जेलेंस्की से कर चुके हैं बात
जानकारी के लिए बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से पिछले दिनों बात भी की थी। इस दौरान उन्होंने पुतिन से हिंसा रोकने और वार्ता शुरू करने की अपील की थी। इसके बाद शनिवार को पीएम से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने बातचीत की और अपने देश में हो रहे रूस के सैन्य हमले को रोकने के लिए UNSC में भारत से राजनीतिक समर्थन की मांग की।
भारत ने दोनों देशों के बीच शांति बहाली पर दिया जोर
इस दौरान, भारत ने दोनों ही देशों के बीच शांति बहाल करने की कोशिश कर किसी भी तरह से योगदान करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को जताया। ऐसे में पीएम ने यूक्रेन में जारी संघर्ष के कारण जान व माल को हुए नुकसान पर गहरी पीड़ा जताई। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय नागरिकों को जल्द और सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों से जरूरी कदम उठाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ बदसलूकी, राहुल गांधी बोले- हम अपने लोगों को ऐसे नहीं छोड़ सकते