होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Budget 2024 पेश होने के बाद आया PM Modi का बयान, जानिए क्या बोले

Budget 2024 पेश होने के बाद आया PM Modi का बयान, जानिए क्या बोले

 

PM Modi on Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। बजट में किए गए प्रावधानों पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई और कहा कि यह बजट देश को समृद्धि की ओर लेकर जाएगा और इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। चलिए जानते हैं और क्या कुछ बोले मोदी?

Budget 2024 पर क्या बोले मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस बजट से व्यापारियों, लघु उद्योगों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में उत्पादन पर भी बल है, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है। इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी और गति को भी निरंतरता मिलेगी। रोजगार और स्वरोजगारों को पैदा करना हमारी सरकार की पहचान रही है। आज का बजट इसे और सुदृढ़ करता है।' प्रधानमंत्री के अनुसार, 'इस बजट में सरकार ने एमप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव का एलान किया है। इस योजना के तहत जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली तनख्वाह हमारी सरकार देगी। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर एक करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप की योजना, इसे युवाओं के, गरीब के, मेरे बेटे-बेटी, देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे। उनके लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।"

ये चीजें हुईं सस्त और महंगी

1) कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट 

2) मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया

3) एक्सरे ट्यूब पर छूट

4) मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम

5) 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म

6) फिश फीड पर ड्यूटी घटी

7) देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे

8) सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी 

9) प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी

10) प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा

11) पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी

12) पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा

13) हवाई सफर महंगा

14) सिगरेट भी महंगी हुई


संबंधित समाचार