होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

PM Modi आज 1, 2, 5, 10, 20 रुपए के स्पेशल कॉइन करेंगे जारी, दृष्टिहीन लोगों को होगी आसानी

PM Modi आज 1, 2, 5, 10, 20 रुपए के स्पेशल कॉइन करेंगे जारी, दृष्टिहीन लोगों को होगी आसानी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी सोमवार को वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Finance and Ministry of Corporate Affairs) के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह (prestigious week celebration) का उद्घाटन के दौरान 1 रुपये, 2 रुपये 5, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की एक स्पेशल विशेष सीरीज जारी करेंगे। ये सिक्के भी आंखों से कमजोर लोगों के लिए काभी मददगार साबित होंगे। इन्हें छूकर वे सिक्कों की पहचान कर सकेंगे। पीएमओ की तरफ से आए बयान के मुताबिक, पीएम 6 जून, 2022 को सुबह करीब 10.30 बजे  नई दिल्ली में विज्ञान भवन, वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगे।

सिक्कों पर लोगो
पीएमओ की तरफ से यह कहा गया है कि प्रधानमंत्री एक डिजिटल प्रदर्शनी (Digital Exhibition) का उद्घाटन करेंगे, जो पिछले करीब आठ सालों में दोनों मंत्रालयों की जर्नी के बारे में विस्तार से बताएगी। इसी के साथ प्रधानमंत्री आज 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्कों की एक स्पेशल सीरीज भी जारी करेंगे। इन स्पेशल सीरीज के तहत नए सिक्कों पर एकेएएम (AKAM) यानी 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) का लोगो भी दिखाई देगा। पीएमओ के बयान के मुताबिक, सिक्कों की इन विशेष श्रृंखलाओं में एकेएएम के लोगो की थीम अंकित होगी, जोकि दृष्टिबाधित व्यक्तियों द्वारा आसानी से पहचानी जा सकेगी।

स्पेशल पोर्टल किया जाएगा लांच 
बता दें कि इस सप्ताह को विशेष रूप से 6 से 11 जून, 2022 तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के तौर पर मनाया जा रहा है। इतना ही नहीं विशेष श्रृंखला के सिक्कों के अलावा, आज पीएम क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल यानी - जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal)  को भी लॉन्च करेंगे, जो सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला एक वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है। जन समर्थ पोर्टल पहला ऐसा मंच है जो लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ेगा।

पोर्टल से फायदा 
बयान के मुताबिक, जन समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सिर्फ विभिन्न क्षेत्रों का समावेशी विकास, विकास को प्रोत्साहित करना और उन्हें सरल डिजिटल प्रक्रियाओं के जरिए सही तरह से सरकारी लाभ उपलब्ध करना है। यह पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं का एक संपूर्ण कवरेज सुनिश्चित करता है। यह कार्यक्रम देश भर में करीब 75 जगहों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा और हर एक स्थान को वर्चुअल मोड के जरिए मुख्य स्थल से जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Operation Blue Star की बरसी पर स्वर्ण मंदिर के बाहर हंगामा, खालिस्तान के समर्थन में लगे नारे


संबंधित समाचार