होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पीएम मोदी 150 से अधिक स्टार्टअप से बातचीत करेंगे आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी 150 से अधिक स्टार्टअप से बातचीत करेंगे आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

 

देश में स्टार्टअप (Startup) इकोसिस्टम को और ज्यादा मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) 15 जनवरी यानी आर्मी डे (Army Day) पर 150 से ज्यादा स्टार्टअप्स से बातचीत करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी सुबह साढ़े 10 बजे मुखातिब होंगे और फिनटेक, पर्यावरण के अलावा कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में कमाल करने वाले स्टार्टअप से कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

PMO ने दी जानकारी
पीएमओ कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी देश के स्टार्टअप्स से बातचीत के दौरान उद्यम प्रणाली, अंतरिक्ष, उद्योग, सुरक्षा, फिनटेक, पर्यावरण के अलावा कृषि और स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप इस बातचीत का हिस्सा होंगे। 150 से अधिक स्टार्टअप को 6 कार्य समूहों में विभाजित किया गया है। जिसमें आगे बढ़ना, भविष्य की तकनीक, निर्माण में चैंपियन बनाना और सतत विकास शामिल है। पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी उस क्षमता में दृढ़ता से विश्वास करते हैं कि स्टार्टअप देश के विकास और विकास में योगदान करते हैं। पिछले कुछ सालों की सफलता को याद करते हुए पीएमओ ने कहा कि इसका देश में स्टार्टअप पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है और देश में यूनिकॉर्न की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। भारत के स्टार्टअप ने साल 2021 में 42 अरब डॉलर की कमाई की। जो एक साल पहले 11.5 अरब डॉलर थी। देश के विकास में इन स्टार्टअप के योगदान और अन्य लोगों को प्रेरित कर आगे बढ़ने की कला से प्रभावित हुए।

यह भी पढ़ें- इस वजह से हुआ था CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, भारतीय वायुसेना ने जारी की रिपॉर्ट


संबंधित समाचार