PM Modi In Greater Noida: प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर है। वह तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्धाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक चलेगी।
#WATCH ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (यूपी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर ने नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/LIpbSdAFVB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित 'सेमीकॉन इंडिया 2024' के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज... https://t.co/OHtBZUH944
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 11, 2024
बता दें कि सेमीकंडक्टर कंपनियों का सबसे बड़ा आयोजन सेमीकॉन इंडिया एक्स्पो ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो मार्ट में 13 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। इस आयोजन में 17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। भारत समेत अमेरिका, जापान व साउथ कोरिया जैसे देशों के दिग्गज प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेमीकॉन इंडिया एक्स्पो में प्रदर्शन कर रही 26 देशों की कंपनियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।