होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Japan के पूर्व पीएम Shinzo Abe के राजकीय अंतिम संस्कार में पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल

Japan के पूर्व पीएम Shinzo Abe के राजकीय अंतिम संस्कार में पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल

 

अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी जापानी मीडिया ने बुधवार को दी। 27 सितंबर को जापानी सरकार ने आबे के लिए राजकीय अंतिम संस्कार रखा है। यह समारोह टोक्यो के किटानोमारू नेशनल गार्डन (Tokyo's Kitanomaru National Garden) में निप्पॉन बुडोकन क्षेत्र में होगा।

क्योदो समाचार एजेंसी के मुताबिक, आधिकारिक विदाई समारोह में प्रधानमंत्री शामिल होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (fumio kishida) के साथ बैठक करने की भी संभावना है। बता दें कि इंडो पैसिफिक क्षेत्र में जापान भारत के प्रमुख सहयोगियों में से एक है। इतना ही नहीं जापान दोनों देश अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापक साझेदारी के तहत क्वाड का सदस्य भी हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे के बीच घनिष्ठ संबंध रहे है। आबे ने अपने कार्यकाल के दौरान और बाद में भी भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध संजो कर रखे। बता दें कि 2018 में पीएम मोदी की जापान की आधिकारिक यात्रा के दौरान, आबे ने उन्हें अपने यामानाशी प्रान्त (Yamanashi Prefecture) में स्थित पारिवारिक घर में आमंत्रित किया था। यह दोनों नेताओं के बीच विशेष संबंधों को दर्शाता है। 

यह भी पढ़ें- पत्नी ने पति को मारकर शरीर के किए टुकड़े-टुकड़े, फिर बिरयानी पकाकर खा गई


संबंधित समाचार