होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

PM मोदी ने तेलंगाना को दी बड़ी सौगात, कहा- 21वीं सदी में कोई भी कोना पीछे नहीं छूटना चाहिए

PM मोदी ने तेलंगाना को दी बड़ी सौगात, कहा- 21वीं सदी में कोई भी कोना पीछे नहीं छूटना चाहिए

 

PM Modi in Telangana : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना दौरे के दौरान राज्य को कई बड़ी सौगात दी है। तेलगांना के वांरगल पहुंच पीएम ने यहां पर बारिश के दौरान रोड शो भी किया। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंन यहां के भद्रकाली मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है।
 
पीएम की बड़ी बातें 

- पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है और कहा कि 21वीं सदी के इस तीसरे दशक के हर पल का पूरा इस्तेमाल करना है, ताकि देश का कोई भी कोना तेज विकास की दौड़ में पीछे न छूटे। उन्होंने कहा कि ‘आज जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आगे आ रही है, विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं’।
- पीएम मोदी ने कहा कि आज हर तरह से बुनियादी ढांचा के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है और पूरे देश में राजमार्गां के साथ ही आर्थिक व औद्योगिक गलियारों का जाल बिछाया जा रहा है। ‘आज का नया भारत, युवा भारत है और वह ऊर्जा से भरा हुआ है।
- 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास ये स्वर्णिम समय आया है। हमें इस समय के हर सेकेंड का पूरा इस्तेमाल करना है। देश का कोई भी कोना, तेज विकास की किसी भी संभावना से पीछे नहीं रहना चाहिए’।

तेलंगाना को मिली कई सौगात

पीएम मोदी ने तेलंगाना में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की कई बड़ी बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की नींव रखी। पीएम ने 500 से अधिक लागत वाली रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला भी रखी। इन परियोजनाओं में नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर का 108 किलोमीटर लंबा मंचेरियल-वारंगल खंड में शामिल है। इस खंड से मंचेरियल और वारंगल के बीच की दूरी में लगभग 34 किलोमीटर की कमी आएगी, जिससे यात्रा का समय घट जाएगा और NH-44 तथा NH-65 पर यातायात की आवाजाही और बेहतर होगी।

आपको बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले जनवरी और अप्रैल माह में तेलंगाना आए थे।


संबंधित समाचार