भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर चुने गए हैं। यह जानकारी अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में दी गई है। सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 देशों के प्रमुखों को पीछकर नंबर एक पर पहुंच गए हैं। सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस के सर्वे को 5 नवंबर को अपडेट करने के बाद यह सामने आया कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के कई राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से काफी आगे निकल गए हैं। पीएम ने मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर, इटली के पीएम मारियो द्रागी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई बड़े नेताओं को लोकप्रियता के ग्राफ में सभी को पीछे छोड़ दिया है।
ये 13 राष्ट्र के प्रमुखों की अप्रूवल रेटिंग-
- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - 70 प्रतिशत
- मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर - 66 प्रतिशत
- इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी - 58 प्रतिशत
- जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल - 54 प्रतिशत
- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन - 47 प्रतिशत
- अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन - 44 प्रतिशत
- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो - 43 प्रतिशत
- जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा - 42 प्रतिशत
- दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन - 41 प्रतिशत
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन - 40 प्रतिशत
- स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज - 37 प्रतिशत
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों - 36 प्रतिशत
- ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो 35 प्रतिशत
यह भी पढ़ें- अमेरिकी रैपर ट्रैवर स्कॉट के एस्ट्रोवर्ट म्यूजिक फेस्टिवल में भगदड़, 8 की मौत 300 से अधिक घायल