हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रदेश के रोहतक में एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे। जिसमें श्री शीतला माता देवी मेडिकल कालेज, एक मेगा फूडपार्क आदि शामिल है। भारतीय जनता पार्टी ने बताया कि मोदी इस विजय संकल्प रैली से हरियाणा में प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।
अखंड भारत के नव निर्माता,दुनिया के सबसे शक्तिशाली राज नेता, हम सबके आदर्श देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज हरियाणा की पावन धरा पर आ रहे हैं। आप आ रहे है ना अपने प्रिय प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करने #HaryanaWithNamo pic.twitter.com/zvP4gKydY6
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 8, 2019
पार्टी ने बताया कि रोहतक रैली के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन होगा, जिसकी शुरूआत पिछले महीने कालका में हुई थी। भाजपा ने इस रैली के लिए रोहतक का चयन इसलिए किया है क्योंकि ऐसा समझा जाता है कि यह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ है। हरियाणा में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है।