होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Pathaan box office collections: इतिहास रचने को तैयार शाहरुख की पठान, 100 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार!

Pathaan box office collections: इतिहास रचने को तैयार शाहरुख की पठान, 100 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार!

 

Pathaan box office collections : बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan)का जादू पूरी दुनिया देख रही है। इसी के साथ ही शाहरुख के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि पठान अब 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है. 

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'पठान'
बताते चलें,'पठान' बॉलीवुड बिजनेस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन कर उभरी है. ऐसे में इस फिल्म ने अपने दम पर जबरदस्त कमाई कर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. शाहरुख की फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी इतिहास रचा है.'पठान' ने ऑस्ट्रेलिया में $ 4 मिलियन और न्यूजीलैंड में $ 1 मिलियन कमा डाले हैं. इसी के साथ ही एसआरके की फिल्म विदेशों में दमदार कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.

1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर बनाएगी रिकार्ड
फिल्म ने देश भर में अब तक 615 करोड़ रुपए तक बटोर लिए हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड (Pathaan Worldwide Box Office Collection) शाहरुख की फिल्म का कलेक्शन 998 करोड़ रुपए रहा. अब एसआरके की 'पठान' इतिहास रचने जा रही है। 'पठान' 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।  यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जो बिना चीन में रिलीज हुए 1000 करोड़ का आंकड़ा छुएगी। माना जा रहा है कि शाहरुख की ये फिल्म आज यानी सोमवार को 1000 पार कर जाएगी. 

विदेशों में पठान की कमाई तेज
बता दें,विदेशों में 'पठान ने अपने चौथे हफ्ते में ही लगभग $ 1.10 मिलियन की कमाई कर डाली थी. इसके साथ ही अब फिल्म ने ओवरसीस $ 46.75 मिलियन (383 करोड़ रुपये) की कुल कमाई कर ली है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अब 'पठान' का टाइम आउट हो रहा है, बावजूद इसके मार्किट में अभी भी शाहरुख की फिल्म के कमाई करने के आसार नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि शाहरुख की फिल्म $ 48.50 मिलियन तक का आंकड़ा क्रॉस कर सकती है.इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर लंबी कमाई के बाद बांग्लादेश में भी फिल्म धमाकेदार कमाई जुटा सकती है.

शाहरुख खान ने करीब 4 साल बाद फिल्म 'पठान' से धमाकेदार वापसी की है. 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' का दुनिया भर में बाहें खोल कर स्वागत किया गया . शाहरुख की फिल्म  की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस 'पठान' को लेकर बेहद एक्साइटेड थे. ये खुशी थिएटर्स में बराबर देखने को मिली. क्लाइमेक्स में सिनेमाघरों का नजारा देखने लायक था. फैंस शाहरुख के गानों पर थिएटर्स में ही झूमते दिखाई दिए थे.


संबंधित समाचार