हिमाचल (Himachal Pradesh) के प्रवेशद्वार परवाणू (Parwanoo) के टीटीआर होटल (TTR Hotel) में रोपवे में तकनीकी खराबी आने की वजह से 11 लोग फंस गए हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना करीब 1:45 बजे की है। जब पर्यटक केबल कार (Cable Car) से होटल मोक्षा से परवाणू की तरफ आ रहे थे कि अचानक ट्रॉली बीच में ही रूक गई।
इससे ट्रॉली में बैठे करीब 11 लोगों की सांसें हवा में अटक गईं। बताया जा रहा है महिला सहित चार लोगों को ट्रॉली से निकाल लिया गया है जबकि अन्य को निकालने के लिए टीम की कोशिश कर रही है। वहीं एएसपी सोलन अशोक वर्मा (Ashok Varma) ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है। कसौली एयरफोर्स से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही लोगों को वहां से निकाल लिया जाएगा।
इस मामले में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि सोलन के परवाणू टिम्बर ट्रेल में फंसे पर्यटकों का बचाव अभियान जारी है। मै मौके पर पुहंच चुका हूं।
यह भी पढ़ें- जस्टिस अमजद ए सैयद बने हिमाचल हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश