होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Parineeti- Raghav Wedding: अरदास के साथ शुरू हुई शादी की रस्में, शहनाई और ढोल से गूंजेगा उदयपुर

Parineeti- Raghav Wedding: अरदास के साथ शुरू हुई शादी की रस्में, शहनाई और ढोल से गूंजेगा उदयपुर

 

Parineeti-Raghav : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चढ्डा अपनी शादी के लिए बीते दिन दिल्ली से उदयपुर के लिए रवाना हुए। उदयपुर एयरपोर्ट पर दोनों का ढोल-नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया। शादी में कई राजनेता समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होगी वहीं खास मेहमानों की लिस्ट में दिल्ली व पंजाब के सीएम भी शामिल हैं। 

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसके लिए उदयपुर की The lila Palace को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं 20 सितंबर को दिल्ली में शादी का प्री वेडिंग बड़े धूम-धाम से शूट किया गया। वहीं आज चूड़ा सेरेमनी की रस्म है। शादी की रस्मों के बीच प्रियंका चोपड़ा ने भी परिणीति के लिए इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उम्मीद है कि तुम अपने स्पेशल दिन भी इसी तरह खुश होगी। तुम्हें ढेर सारा प्यार।

यहां जानें शादी में क्या होगा खास

शादी की रस्में  22 सितबंर से शुरु हो चुकी है , पहले दिन मेंहदी फंक्शन किया गया। वहीं आज चूडा सेरेमनी है जिसके बाद रविवार 24 सितंबर को राघव चड्ढा को दुल्हा के रुप में सेहराबंदी होगी और शाम के समय जयमाला के बाद फेरे और विदाई होगी। इसके बाद रिसेप्सन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा एक खास बात सामने आई है , मीडिया रिोपर्ट्स के मुताबिक शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के मोबाइल फोन अंदर जाने और बाहर आने के वक्त जांच किए जाएंगे। 

होटल में प्रवेश के समय मेहमानों के मोबाइल कैमरे पर एक नीले रंग का टेप चिपकाया जाएगा ताकि शादी की तस्वीरें और वीडियो लीक न हो। शादी के लिए परिणीति चोपड़ा की वेंडिग आउटफिट मनीष मलहोत्रा ने डिजाइन किया है और राघव चड्ढा का वेडिंग आउटफिट उनके मामा पवन सचदेवा ने डिजाइन किया है। 

आपको बता दें कि लीला पैलेस होटल पिछोला झील के पास स्थित है। इसके सुइट से झील, ताज होटल, सिटी पैलेस आदि देखा जा सकता है। दूल्हा-दुल्हन के कमरों के अलावा होटल में मेहमानों के लिए बुक किए गए सुइट्स को भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।

होटल में तीन स्पेशल वेडिंग वेन्यू हैं। मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़, जिसमें शादी की सभी रस्में होंगी। दरअसल होटल में कमरों को 8 कैटेगरी में बांटा गया है, जिनका रोजाना किराया 47,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है। 


संबंधित समाचार