पाकिस्तान आंतकवादी घटनाओं और राजनीतिक उठा-पटक को लेकर अकसर चर्चाओं के बाजार में बना रहता है। दुनिया भर में आतंक के गढ़ के नाम से विख्यात पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने निकलकर आई है। 18 फरवरी को पाकिस्तान के लाहौर के कथित डॉन और ट्रॉसपोर्ट कंपनी के मालिक अमीर बलाज टीपू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना तब हुई जब टीपू एक शादी समारोह में शामिल होने लाहौर गया था।
घात लगाकर किया था हमला
जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने घात लगाकर टीपू पर ये हमला किया था। इस गोलीबारी की घटना में टीपू सहित दो अन्य लोगों पर हमलावरों ने हमला किया, जिसके जवाब में की गई फायरिंग में एक बदमाश की भी मौत हो गई। घटना के बाद बुरी तरह से घायल टीपू को जिन्नाह अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।। फिलहाल फरार हुए अज्ञात हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।
गोलीबारी में हुई थी पिता की हत्या
इससे पूर्व में टीपू के पिता आरिफ आमिर ट्रंकवाला की भी 2010 में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- हिमाचल में जल्द ही शिक्षकों की निकलेगी बंपर भर्ती ! 3000 पदों पर होगी शिक्षकों की नियुक्तियां