होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बांग्लादेश में तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान का हाथ, शेख हसीना के बेटे का बड़ा दावा

बांग्लादेश में तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान का हाथ, शेख हसीना के बेटे का बड़ा दावा

 

Bangladesh Protest: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजेब वाजेद ने पाकिस्तान पर तगड़ा आरोप लगाया है। वाजेद ने कहा है कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा और तनाव के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का पूरा हाथ है। वाजेद ने कहा कि हमारे पास इसके पुख्ता सबूत हैं। वाजेद के मुताबिक, बांग्लादेश में तख्तापलट करने की योजना पहले ही तैयार की ली गई थी। इसे  सोशल मीडिया के जरिए भड़काया गया। हसीना के बेटे ने कहा कि इस हिंसा में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया, वह केवल विदेशी ताकत या आतंकी संगठन ही उपलब्ध करवा सकते हैं। 

क्या शेख हसीना लौटेंगी बांग्लादेश?

साजेब वाजेद ने कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होते ही शेख हसीना ढाका लौंटेंगी। हालांकि, अभी यह यह तय नहीं है कि मेरा मां राजनीति में एक्टिव रहेंगी या फिर संन्यास ले लेंगी। वाजेद ने कहा कि शेख मुजीबुर्रहमान का परिवार कभी भी बांग्लादेश के लोगों को अकेला नहीं छोड़ेगा। साथ ही अवामी लीग को भी बिना नेतृत्व के नहीं छोड़ा जाएगा। बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना भारत पहुंचीं थीं। 

'अवामी लीग और भारत की दोस्ती अमर'

साजेब वाजेद ने अपनी मां शेख हसीना की सुरक्षा के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली की वकालत करनी चाहिए। वाजेद ने अवामी लीग और भारत की दोस्ती को "एवरग्रीन" बताया और कहा कि भारत को अवामी लीग नेताओं की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अब अफगानिस्तान बनने की कगार पर है, ऐसे में कानून व्यवस्था लागू करना बेहद जरूरी है।


संबंधित समाचार