होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पाक PM ने SCO शिखर सम्मेलन में जयशंकर का किया स्वागत, विदेश मंत्री ने भारतीय उच्चायोग में लगाया पौधा

पाक PM ने SCO शिखर सम्मेलन में जयशंकर का किया स्वागत, विदेश मंत्री ने भारतीय उच्चायोग में लगाया पौधा

 

SCO Summit: इस्लामाबाद में एससीओ शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को विदेश एस जयशंकर का स्वागत किया। इससे पहले जयशंकर ने पाकिस्तान स्थित इंडियन हाई कमिशन कैंपस में सुबह की सैर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को बढ़ावा देते हुए एक पौधा लगाया। 

वहीं, विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की टीम के सहकर्मियों के साथ हमारे हाई कमिशन कैंपस में सुबह की सैर।

 

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, कैंपस में अर्जुन का पौधा #प्लांट फॉर मदर के प्रति एक और प्रतिबद्धता। #एक_पेड़_मां_के_नाम।"

बता दें कि विदेश मंत्री एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद में हैं। आयोजन की शुरुआत मंगलवार शाम को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित स्वागत रात्रिभोज के साथ हुई। यह 9 साल में किसी भारतीय विदेश मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। 

 


संबंधित समाचार