Weather Alert In Uttarakhand: देश के ज्यादातर इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं उत्तराखंड में भी 11 जुलाई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में लोगों से जरूरी न होने पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।
गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक आज भी प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। कई इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Forecast and warning for Uttarakhand issued on 08-07-2023 pic.twitter.com/Sy4QUMl4gK
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 8, 2023
उत्तराखंड में मौसम का हाल
-प्रदेश के टिहरी जिले में बीती रात से हल्की बारिश का दौर जारी है। जिस कारण 13 लिंक रोड बंद हैं।
-रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू।
- पौड़ी में भी हल्की बारिश शुरु।
- केदारनाथ समेत पूरे रुद्रप्रयाग जिले में भी हल्की बारिश हो रही है। केदारनाथ यात्रा सुचारू है। जनपद में कुल नौ मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं।
- बदरीनाथ हाईवे सुचारू है। यात्रा जारी है।
- चमोली जिले में मौसम खराब बना हुआ है। यहां भी बारिश हो रही है।
- मौसम विभाग ने कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
- शुक्रवार को खासकर कुमाऊं में भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तीव्र बौछारें हुईं, लेकिन शाम को हल्की धूप खिल गई।
- शनिवार को देहरादून में तड़के से बारिश का दौर जारी रहा।
प्रदेश में जारी मानसून की वर्षा
प्रदेश में मानसून की वर्षा ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी हैं। शुक्रवार को देहरादून में झमाझम वर्षा हुई। जोरदार वर्षा के चलते देहरादून के प्रमुख चौक-चौराहों पर जलभराव हो गया। करीब एक घंटे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा हुई।