OP Chautala Antim Sanskar: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक चौधरी देवीलाल के पुत्र ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार सिरसा के गांव तेजा खेड़ा फार्म हाउस में हुआ। इस दौरान दोनों बेटों और पोतों ने पार्थिव देह को कंधा दिया। वहीं अंतिम संस्कार के दौरान हर किसी की आंखें नम नजर आईं। फार्म हाउस में समर्थकों की भारी भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए कतार में खड़ी रही। अंतिम संस्कार से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Hon'ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar paid homage to former Haryana Chief Minister, Late Chaudhary Om Prakash Chautala Ji at Teja Khera Sirsa today, reflecting on his enduring bond with the veteran leader and his family. A heartfelt moment of gratitude and remembrance.… pic.twitter.com/Tp5ma6vx3J
— Vice-President of India (@VPIndia) December 21, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे
वहीं तेजा खेड़ा फार्म हाऊस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ सहित पहुंचे और ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अभय चौटाला से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बातचीत भी की।
अभय चौटाला की आंखों में आए आंसू
पिता ओमप्रकाश चौटाला के अभय चौटाला काफी करीब थे। उनके जाने का सबसे ज्यादा गम उनकी आंखों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। वह अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पा रहे थे।
यह भी पढ़ें- ED को अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी मिली: सूत्र