राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के लगातार बढ़ते मामलों के बीचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
सीएम ने कहा दिल्ली में कोरोना के हर रोज करीब 2,500 से 3,000 मामले सामने आ रहे हैं। अभी दिल्ली में कोरोना के करीब 6,360 एक्टिव केस हैं। वहीं, जो लोग कोरोना से बीमार हो रहे हैं उनमें से किसी को भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
केजरीवाल ने कहा कि 'दिल्ली सरकार ने 37,000 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की है, जिनमें से फिलहाल सिर्फ 82 बेड पर ही मरीज भर्ती हैं और 6000 से अधिक लोग दिल्ली में कोरोना से पीड़ित हैं। शनिवार को केवल अस्पताल के 246 बिस्तरों पर ही मरीज थे। मैं आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामलों में हल्के लक्षण हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। सीएम ने कहा कि आज 3100 नए मामले सामने आने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मैं आपको सिर्फ यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामले हल्के लक्षणों वाले, बिना लक्षण वाले हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।'
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना बम, साल के पहले दिन मिले 2716 नए केस