
Virat Kohli's 500th International Match:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है। ऐसे में अगर International Cricket की बात की जाए तो विराट का नाम बिल्कुल सितारे की तरह चमकता है। वहीं विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि वह आज अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान में उतरेंगे। यह मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
500 & Counting 😃
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Hear from #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid and milestone man Virat Kohli ahead of a special occasion 👌🏻👌🏻#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/cJBA7CVcOj
चुंकि विराट इस बार अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे। तो ये लाजमी है कि विराट ने टीम इंडिया के लिए काफी लंबा सफर तय किया है, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में मौजूदा बल्लेबाजों में विश्वभर में उनके आस-पास कोई भी नहीं है। रन मशीन कहे जाने वाले विरोट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 75 शतक पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने इस सफर में कई उतार-चढ़ाव भी देखे, जिसमें याद आते हैं वो तीन साल जब विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला था।
हालांकि, साल 2022 उनके करियर में एक बार फिर चमक लाया और उन्होंने शतकों का सूखा खत्म किया। वहीं, 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने लंबे प्रारूम में भी शतक ठोक दिया। वहीं विराट को लेकर जब भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने खिलाड़ी के तारीफों की पूल बांध दी। आइए जानते हैं कि इसपर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा ?
विराट कई प्लेयर्स के लिए मोटीवेशन हैं- राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘विराट कई युवा प्लेयर्स के लिए प्रेरणा हैं. टीम में भी कई खिलाड़ी उनपर फोकस करते हैं। उनके बारे में उनके आंकड़े खुद गवाही देते हैं। किसी को पता भी नहीं चलता और वह पर्दे के पीछे जो प्रयास और खुद पर काम करते हैं वह अविश्वसनीय है। विराट के सफर को देखकर काफी अच्छा लगा। मैं उन्हें पिछले 18 महीनों से व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।’
500 reasons to admire the journey!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Congratulations to Virat Kohli on his 5️⃣0️⃣0️⃣th international match for #TeamIndia 🇮🇳🫡#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/Y9lez80Q97
पिछले मैच में शतक से चूके थे कोहली
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 141 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इस मैच में कोहली ने 76 रन की पारी खेली थी। बदकिस्मती से रन मशीन अपने 76वीं इंटरनेशनल सेंचुरी से चूक गए। लेकिन अब दूसरे टेस्ट में सभी की नजरें कोहली पर होंगी, देखना दिलचस्प होगा कि वह इस खास दिन पर शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।