महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर आरोप है कि उसने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की एक लड़की से फिल्म में काम दिलाने के बहाने नजदीकी बढ़ाई और फिर ब्लैकमेल करके उसके साथ शारीरिक संबंध की मांग की। जब लड़की ने मना किया तो आरोपी ने लड़की की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र में मलाड के इंस्पेक्टर धनंजय लिगाडे ने बताया कि पश्चिम बंगाल की एक लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें लड़की ने बताया कि काम ढूंढने के दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने उसे फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर उसकी कुछ अतरंगी तस्वीरें मांगीं, जिसके लिए लड़की ने मना कर दिया।
जिसके बाद व्यक्ति ने एक लड़की के नाम से फेक अकाउंट बनाकर उससे बात की और उसकी फोटो ले लीं, जिसके बाद व्यक्ति ने उससे शारीरिक संबंध की मांग की और फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 354 ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: लोन न मिलने से नाराज शख्स ने बैंक में लगाई आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार