देशभर में आज बड़े ही धूम धाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। सीएम मनोहर लाल ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कू किया कि 'प्रथम वन्दनीय भगवान, बुद्धि-समृद्धि के देवता श्री गणेश जी के जन्मोत्सव पर मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी के अवसर पर समस्त देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। गणपति बप्पा आप सभी के विघ्न हरें और सुख-समृद्धि की वर्षा करें।'
वहीं, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट किया 'विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता श्री गणेश जी के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। भगवान विघ्नहर्ता आपको सुख, समृद्धि व सफलता का आशीर्वाद प्रदान करें और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें!'
इस अवसर पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ट्वीट किया 'आप सभी को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।'
यह भी पढ़ें- Sonali Phogat Murder Case: फार्म हाउस से सीसीटीवी व लैपटॉप चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार