कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर से अभी लोगों को राहत मिली ही थी कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने ब्रिटेन और अमेरिका में अपना कहर मचा रहा है। कोविड-19 ने ब्रिटेन में जहां सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं अमेरिका में एक दिन में कोविड के केस दो गुने हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीति घोषित करने से पहले एक सर्वेक्षण में बताया है कि ओमिक्रॉन से इस महीने प्राइवेट क्षेत्र की बढ़ोतरी 10 महीने के निचले स्तर पर जा पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में बढ़ते केसों को देखते हुए फ्रांस यात्रा सीमित करने वाला है।
देश में बुधवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 78 हजार 610 नए केस मिले जोकि एक साल में सबसे अधिक हैं। इससे पहले इसी साल 8 जनवरी को 68 हजार 53 केस दर्ज किए गए थे। बताया जा रहा है कि अगर लगातार ऐसे ही केसों में बढ़ोतरी होती रही तो एक बार फिर लॉकडाउन के आसार बन सकते हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तेजी से बढ़ रहे नए वैरिएंट के मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने और बूस्टर डोज बढ़ाने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- लास अमेरिका एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 9 लोगों की मौत