Nuh Violence:हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के आरोप में हरियाणा पुलिस ने बिट्टू बजरंगी नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की 1 अगस्त को, बिट्टू बजरंगी के खिलाफ एक वायरल वीडियो पर पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई थी, जिसमें वह भगवा पोशाक में नजर आ रहे थे। और पीछे धमकी भरे गीत बज रहे थे। इसके अलावा बिट्टू पर हिंसा फैलाने जैसे कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जिसके चलते बिट्टू बजरंगी को बीते दिन मंगलवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिट्टू बजरंगी की शिकायतकर्ता सहायक पुलिस अधीक्षक ( एएसपी), उषा थीं, जिन्होंने आरोप लगाया कि यात्रा पर जाने से रोकने की कोशिश करने के बाद बिट्टू बजरंगी ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। अधिकारी के अनुसार, वह उनके वाहन के बोनट पर भी बैठा। जिसकी पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) 1 अगस्त को दर्ज कर ली गई थी।
बता दें कि 31 जुलाई नूंह में हुई हिंसा में बिट्टू बजरंगी ने तांडव मचाया था। जिसके बाद 1 अगस्त को बिट्टू बजरंगी के खिलाफ एक वायरल वीडियो पर केस दर्ज कर लिया गया। बिट्टू बजरंगी ने पहले एक स्लो मोशन वीडियो क्लिप साझा की थी जिसमें उसे भगवा पोशाक में चलते हुए दिखाया गया था, जिसमें एक साउंडट्रैक भी था, जिसके बोल थे ” गोली पे गोली चलेंगी, बाप तो बाप रहेगा”। नूंह में हिंसा के बाद से ही बिट्टू बजरंगी की तलाश चल रही थी, अब करीब 16 दिन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है मामला?
31 जुलाई (सोमवार) को भीड़ द्वारा वीएचपी की ‘ बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा ‘ को रोकने की कोशिश के बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। भीड़ ने गुरुग्राम में एक मुस्लिम मौलवी की हत्या कर दी और रेस्तरां में आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई।