Nuh Violence Update : नूंह में हुई हिंसा के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने अधिकारियों पर एक्शन लेते हुए नूंह के SP वरुण सिंगला का तबादला कर उन्हें भिवानी भेजा है। उनकी जगह अब IPS नरेंद्र बिजारणिया जिले के नए SP होंगे।
हिंसा वाले दिन नूंह के एसपी वरुण सिंगला छुट्टी पर थे। हालांकि अवकाश से आते ही बुधवार को वरुण सिंगला ने जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन गुरुवार देर रात ही उनका ट्रांसफर भिवानी के नए एसपी के रूप में कर दिया गया व नूंह की जिम्मेदारी नरेंद्र बिजारणिया को दी गई। आपको बता दें कि नूंह में हिंसा के वक्त से ही एसपी रैंक के आठ अधिकारी तीन दिन से तैनात हैं।
नूंह में कर्फ्यू जारी
नूंह -मेवात में हुई हिंसा के बाद से ही पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।
#WATCH हरियाणा: नूंह में 31 जुलाई को दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है और जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। pic.twitter.com/MTSpw5OaIE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023
कर्फ्यू में ढ़ील के समय में बदलाव
शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील देने के समय मे सुबह एसपी उपायुक्त ने बदलाव कर दिया है। जिसके अनुसार अब लोग दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जरूरी सामान खरीद सकेंगे। इससे पहले सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे की ढील थी। प्रशासन द्वारा यह फैसला लोगों के घर में सब्जी ना होने की वजह से लिया गया है। हालांकि, मंडी पूरी तरह खुली नहीं है।