Haryana News:हरियाणा के नूंह में हुई धार्मिक जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद हुई हिंसा पर राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद भूपेन्द्र हुड्डा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदेश सरकार को विफल बताया और कहा कि नूंह में हुई हिंसा सरकार की विफलता का परिणाम है।
बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जुलूस को रोकने की कोशिश कर कारों में आग लगा दी। इस दौरान होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय हरियाणा में केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां भेज रहा है। वहीं इस हमले के बाद दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सोहना में भी हिंसा भड़क गई।
नूंह, सोहना और आसपास के जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां वहां तैनात की गई हैं, 6 और कंपनियां जल्द पहुंचेंगी। फ़रीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, हालांकि इन जिलों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए धारा 144 लगाई गई है।…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
वहीं नूंह और गुरुग्राम जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। एहतियात के तौर पर गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को मंगलवार को बंद करने का आदेश दिया गया।
नूंह में हुई हिंसा पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि, "आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 31, 2023
दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी तरफ इस मामले पर विपक्ष भी हरियाणा सरकार पर हमलावर होती नजर आई। पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम करने में BJP-JJP पूरी तरह विफल साबित हुई है। नूंह में हुई हिंसा सरकार की विफलता का परिणाम है। सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझें और शांति कायम करने के लिए संवेदनशीलता के साथ हरसंभव प्रयास करें और जनता उकसावे व अफवाहों पर पैनी नजर रखे और प्रेम व भाईचारे की स्थापना में एक दूसरे का सहयोग करे।
प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम करने में BJP-JJP पूरी तरह विफल साबित हुई है। नूंह में हुई हिंसा सरकार की विफलता का परिणाम है। सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझें और शांति कायम करने के लिए संवेदनशीलता के साथ हरसंभव प्रयास करें!
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 31, 2023
जनता उकसावे व अफवाहों पर पैनी नजर रखे और प्रेम व…
वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि दो पक्षों के बीच पथराव के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े है। हरियाणा सरकार ने 'सांप्रदायिक तनाव' को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बुधवार (2 अगस्त) तक निलंबित कर दिया है। अनिल विज ने आगे कहा कि सरकार ने पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बल भेजे हैं। उन्होंने कहा, “हम हेलीकॉप्टर के जरिए और सुरक्षाकर्मी भेजने का प्रयास कर रहे हैं।” पुलिस के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद की ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोका और पथराव करने लगे।
#WATCH नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है...दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें… pic.twitter.com/P93jG9mq93
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
विज ने कहा, ''हमारी पहली प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है। हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की।
वहीं मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि जुलूस में शामिल कम से कम चार कारों में आग भी लगा दी गई। कुछ पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। खबरों के मुताबिक, जुलूस में शामिल लोगों ने पलटवार करते हुए उन्हें रोकने वाले युवकों पर पथराव किया। जलाभिषेक यात्रा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
नूँह, मेवात; मानेसर व गुड़गाँव से आ रही हिंसा, आगज़नी, तोड़फोड़ और दंगे की खबरें अत्यंत चिंताजनक भी हैं और दिल दहलाने वाली भी।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2023
ये सीधे सीधे क़ानून व्यवस्था का फेल्यर है,
खट्टर सरकार की नाकामी का नतीजा है।
भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को पहले जातीय दंगों की आग में धकेला और अब… pic.twitter.com/pKgADw40oc
इस मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं, पहली बार हरियाणा के इतिहास में धार्मिक टकराव की घटना हुई है। ये अपने आप में भयावह है। हरियाणा की आत्मा को छलनी करने वाले दृश्य हैं। इन सबके लिए बीजेपी-जेजेपी की सरकार जिम्मेवार है। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिम्मेवार हैं, जो कानून व्यवस्था पर काबू नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि जान बूजझकर कानून व्यवस्था को तोड़ने की इजाजत दी जा रही है। सुरजेवाला ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि हिंसा किसी चीज का समाधान नहीं हैं।