होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अब इस रंग रूप में दिखेगा WhatsApp,यूजर इंटरफेस में किया गया ये बड़ा बदलाव

अब इस रंग रूप में दिखेगा WhatsApp,यूजर इंटरफेस में किया गया ये बड़ा बदलाव

 

WhatsApp New Update : वॉट्सऐप यूज करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कपंनी WhatsApp के लुक को बदलने की तैयारी कर रहा है। खबरों के मुताबिक वॉट्सऐप का जल्द ही यूजर इंटरफेस (UI) बदल जाएगा। कंपनी ऐप के हरे रंग को हटाकर दूसरा रंग देने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही कंपनी ऐप में कुछ और बदलाव भी कर सकती है। 

जल्द बदल जाएगा  WhatsApp का UI

वॉट्सऐप से जुड़े अपडेट देने वाली वेबसाइट WaBetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप के यूआई में बदलाव करेगा। इसके साथ ही कंपनी नेविगेशन बार जैसे स्टेटस, चैट और अन्य टैब को वॉट्सऐप में नीचे की तरफ ट्रांसपर कर सकती कर रही है। वॉट्सऐप ने कम्युनिटी टैब को एक नई जगह पर रखा है।

WhatsApp का बदला हरा रंग

कंपनी वॉट्सऐप के हरे रंग को बदल रही है,  जो इसके लुक और फील को काफी प्रभावित करेगा। बता दें कि ऐप से पूरी तरह से हरे रंग को नहीं हटा रही है। अभी भी वॉट्सऐप का लोगो और निचले दाएं कोने में मैसेज बटन का हरे रंग का ही रहेगा। ऐप के रंग के अलावा आपको चैट पर नए फिल्टर ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें ऑल, अनरीड, पर्सनल और बिजनेस शामिल किए जाएंगे।

ये फिल्टर आपके लिए मैसेज को अलग-अलग सेक्शन में पेश करेगा, जिससे इन्हें ढूंढ़ना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही WhatsApp के टॉप पर एक प्रोफाइल आइकन भी जोड़ रहा है। इसी जगह पर सर्च बार आइकन के साथ-साथ कैमरा आइकन भी दिया गया है।

खबरों के मुताबिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन को जैसै- जैसे वॉट्सऐप का 2.23.13.16 नया वर्जन मिलेगा। उसमें ये सभी बदलाव देखने को मिलेंगे। नए यूजर इंटरफेस में 3 UI एलीमेंट्स में बदलाव किया गया है। ऐप के ऊपर दिखने वाली हरे रंग की पट्टी को हटाकर सफेद रंग में कर दिया गया है जबकि प्रोफाइल पिक को वॉट्सऐप लोगो की तरह दिखाने की कोशिश की गई है।


संबंधित समाचार