Noida :जहां एक तरफ सीमा-सचिन और अंजू जैसी प्रेमी कहानियां लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। वहीं नोएडा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के परिवार वालों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले का पूरी तरह जांच करते हुए 4 गिरफ्तारी की है। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमिका के पिता पर आरोप है कि उन्होंने युवक का खतना करवाया।
दूसरे धर्म की लड़की से प्रेम करता था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फेस- 2 क्षेत्र में एक कारखाने में काम करने वाला विशाल किसी दूसरे धर्म की युवती से प्रेम करता था और दोनों विवाह करना चाहते थे। विशाल बुलंदशहर जिला निवासी है। प्रवक्ता ने बताया कि युवती के परिजन ने विशाल के सामने कथित रूप से शर्त रखी कि उसे विवाह से पहले मुस्लिम धर्म स्वीकार करना होगा और 100 गज का भूखंड खरीदना होगा। उन्होंने बताया कि विशाल ने युवती की मां के कथित रूप से कहने पर 21 जून को खतना करवा लिया, लेकिन वह 100 गज भूखंड नहीं खरीद पाया, जिसके कारण युवती के परिजन विवाह के लिए राजी नहीं हुए।
युवक ने वीडियो वायरल कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप
आपको बता दें कि प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद विशाल और युवती बुलंदशहर चले गए। उन्होंने बताया कि युवती के परिजन ने बुलंदशहर में जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर अपनी प्रेमिका के परिवार वालों पर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया।