होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बिहार के स्कूल में नहीं मिली मिठाई, नाराज छात्रों ने शिक्षकों को पीटा

बिहार के स्कूल में नहीं मिली मिठाई, नाराज छात्रों ने शिक्षकों को पीटा

 

Bihar News: 15 अगस्त के दिन बक्सर के मुरार हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद छात्रों और शिक्षकों के बीच मिठाई को लेकर झगड़ा हुआ। जहां शिक्षकऔर छात्रो ने थाने में शिकायकत दर्ज  कराई । 

बिहार के बक्सर में 15 अगस्त के दिन  मुरार हाई स्कूल में  मिठाई को लेकर बवाल हो गया । कुछ बच्चे मिठाई मांगने की जिद करने लगे । मिठाई को लेकर बहस शुरु हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई । वही बच्चो और स्कूल के बच्चो के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई और हाथापाई शुरु हो गई । उग्र छात्रो ने शिक्षको  की जमकर पीटाई 
कर दी । 

मारपीट की घटना के बाद थाने पहुंचे शिक्षक

मारपीट की इस घटना में शिक्षकों और बच्चों, दोनों तरफ से लोग शामिल थे। पहले तो मामला शांत होता दिखा लेकिन बाद में फिर से बवाल शुरू हो गया। घटना के बाद कुछ शिक्षक मुरार थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन थाने में उस समय ध्वजारोहण कार्यक्रम चल रहा था। शिक्षकों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए इंतजार करना पड़ा।

आजादी दिवस पर मिठाई नहीं मिली, शिक्षकों ने बदसलूकी की: छात्र

इस मामले में बच्चों का कहना है कि पहले स्कूल में सभी को मिठाई मिलती थी। इसी उम्मीद में वे लोग भी मिठाई लेने पहुंचे थे। लेकिन इस बार शिक्षकों ने उनके साथ बदसलूकी की। एक छात्र ने बताया, 'पहले इस स्कूल में छात्र और गैर छात्र सभी को मिठाई मिलती थी, और इसी के चलते लोग पहुंचते हैं, लेकिन गुरुवार को आजादी दिवस पर बच्चे मिठाई मांग रहे थे, तो शिक्षकों ने बदसलूकी की।'


संबंधित समाचार