Navratri 8th Day: शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित होता है। महागौरी की पूजा करने से दांपत्य सुख, व्यापार, धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। धार्मिक मान्यता है कि माता रानी भक्तों के कष्ट जल्दी ही दूर कर देती हैं। ये भी कहा जाता है कि इनकी उपासना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं।
महाअष्टमी पूजा विधि
- अष्टमी तिथि के दिन सुबह उठकर स्नान करें और साथ-सुथरे कपड़े धारण कर लें।
- मां को जल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, चंदन, कुमकुम, रोली आदि अर्पित करें।
- धूप-दीप जलाकर माता रानी की विधि विधान से पूजा करें।
- माता रानी की आरती, चालीसा, मंत्रों का पाठ करें।
मां महागौरी का भोग
देवीभागवत पुराण के अनुसार मां महागौरी को नारियल का भोग लगाना शुभ माना जाता है।
महागौरी का मंत्र
सर्वमंगल मंग्ल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोस्तुते।।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है Janta Tv इसकी पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- Haryana में भाजपा की शानदार जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे