होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Narnaul: अलमारी का ताला ठीक करने गए चोरों ने 4 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ

Narnaul: अलमारी का ताला ठीक करने गए चोरों ने 4 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ

 

नारनौल शहर के मौहल्ला मिया की सराय में अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने दो व्यक्ति मकान में घुस गए और मकान मालिक को बातों में लगाकर अलमारी में रखे करीब चार लाख के गहने चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित मकान मालिक हजारी लाल ने पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि दोपहर के समय वह घर पर था। मकान की गली में दो व्यक्ति ताला ठीक करवा लो की आवाज लगा रहे थे। यह सुनकर वह बाहर आया और अलमारी के लोकर को ठीक करने की बात कही। दोनों मकान के अंदर आ गए। 

उस वक्त बिजली गुल थी और इंवेटर भी काम नहीं कर रहा था। इस वजह से कमरे में अंधेरा था। मालिक ने मोबाइल की लाइट आन की और उसे रोशनी दिखाई। इसी दौरान मोबाइल की लाइट आफ हो गई। मालिक कमरे से बाहर आया और उसे फिर से आन करने में लग गया। इसी बीच इन दोनों व्यक्ति ने अलमारी की लोकर खोला और एक छोटे पर्स में रखे गहनों को पर्स सहित चुरा लिया। मालिक अंदर आया तो लाक ठीक होने की बात कही और तेल डालने की बात कहकर 30 मिनट बाद अलमारी खोलने को कहा। 

फिर यह दोनों व्यक्ति वहां से चले गए। घटनाक्रम के बाद मालिक की पुत्रवधु वहां आई तो अलमारी से गहने चोरी होने की बात बताई। फिर इन दोनों व्यक्तियों को आस पास ढुंढना शुरू किया। मोहल्ला सलामपुरा में लगे एक सीसीटीवी कैमरा में इनकी तस्वीर दिखाई दी। जांच पड़ताल में सामने आया कि यह दोनों आरोपित सैनी धर्मशाला में ठहर रहे थे। वहां नकली आईडी व मोबाइल नंबर दर्ज करवाए हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें- यमुनानगर : PNB के ATM को काटकर नौ लाख रुपये ले उड़े चोर


संबंधित समाचार