नारनौल (Narnaul) के गांव मित्रपुरा (Mitrapura) में बैठक में सो रहे एक बुजुर्ग का गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी लाखों रुपये के गहने भी लूट कर अपने साथ ले गए हैं। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाली तो एक व्यक्ति बुजुर्ग की बैठक से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, गांव मित्रपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र 67 वर्षीय गोपाल सिंह पहले एक ट्रक ड्राइवर था लेकिन बुजुर्ग होने के कारण उन्होंने ड्राइविंग छोड़ दी। सोमवार की रात को वह अपने घर की बैठक में सो रहे थे, जबकि उसकी दोनों पुत्रवधु एवं पोते-पोतियां अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। तड़के सुबह एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसा और सोए हुए सुरेंद्र का गला काट दिया। इस दौरान वह उनसे लाखों रुपये के आभूषण भी लूट कर ले गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा शव को सामान्य अस्पताल नारनौल भेजा जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Haryana Monsoon Session: आज से हरियाणा के पहले ई-विधानसभा सत्र की शुरुआत, इन मुद्दों पर घिरेगी सरकार