होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Mountaineer Anita Kundu ने सीएम मनोहर लाल से की मुलाकात, माउंट मकालू को फतेह करने को तैयार

Mountaineer Anita Kundu ने सीएम मनोहर लाल से की मुलाकात, माउंट मकालू को फतेह करने को तैयार

 

Mountaineer Anita Kundu:हरियाणा निवासी वर्ल्ड फेमस पर्वतारोही अनीता कुंडू ने अपनी अगली यात्रा से पहले सीएम मनोहर लाल से मुलाकात किया।  जानकारी के मुताबिक अब वह नेपाल की माउंट मकालू (8481 मीटर ऊंची) को फतेह करने की तैयारियों में जुट हुई हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने इस दौरान अनीता को उनके नए अभियान के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं।

 

कठिनाइयों से भरा रहा अनीता कुंडू का जीवन
बता दें कि प्रदेश की बेटी अनीता कुंडू का कठिनाईयों भरा रहा है। उसे हमेशा कबड्डी खेलने का शौक था, जिसके चलते उन्होंने 5वीं कक्षा से ही कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था। इस शौक को वो ज्यादा दिन नहीं रख पाई। क्योंकि 12 साल उम्र में उनके पिता का निधन हो गया।

इतना ही नहीं, अनीता ने परिवार की आर्थिक दशा सुधारने के लिए अपनी मां के साथ दूध तक बेचा। कड़ी मेहनत और लक्ष्य को लेकर कुंडू ने 2008 में पुलिस की नौकरी हासिल की और पहली बार 2013 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। 2015 में वो फिर चोटी फतेह करने के लिए निकली थी, लेकिन भूकंप के कारण लौटना पड़ा। 2017 में कुंडू ने चीन की तरफ से एवरेस्ट को फतेह किया और 2019 में एक अभियान के नेता के रूप में फिर से एवरेस्ट फतह किया।
 


संबंधित समाचार