भारत की आर्थिक विकास दर को लेकर गुरूवार को एक और रेटींग एजेंसी ने अपने अनुमानित आंकड़े जारी किए है। मूडीज (Moody's) इंवेस्टर्स सर्विस ने 2023 में भारत की आर्थिक विकास दर (Growth Rate) 6.7 प्रतिशत रहने का आंकलन किया है।
मूडीज (Moody's) ने 2024 में भारत की विकास दर 6.1 प्रतिशत की दर स और 2025 में 6.4 प्रतिशत की दर रहने का अनुमान लगाया है।भारत की आर्थिक विकास दर मार्च के महीने में 6.1 प्रतिशत रही थी। जो जून की तिमाही में बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो गई थी। घरेलू खपत और सर्विस सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष तेजी बनी रही।
मूडीज ने आगे कहा कि अधिक माल सेवा कर (GST), वाहनों की बिक्री और दोहरे अंक के ऋण के चलते शहरी विकास दर त्योहारों पर भी थोड़ी जुझारू बनी रहेगी, वहीं ग्रामिण विकास दर जिसमें सुधार देखने को मिला है किंतु मानसून के चलते फसल से मिली आय कम य़ा प्रभावित हो सकती है।