Monkeypox वायरस से अफ्रिकी देशो में मचा कोहराम , who ने चिंता जाहिर की

Monkeypox वायरस से अफ्रिकी देशो में मचा कोहराम , who ने चिंता जाहिर की

 Africa : केन्या , यूगांडा समेत अफ्रिकी देशो में लगातार mpox(Monkeypox virus Symptoms)वायरस लगातार फैल रहा हैं, जिस who ने चिंता जाहिर की हैं वह इस बीमारी इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने पर विचार कर रही हैं 

ऐसे इस बिमारी से इससे बचाव ही इसका इलाज हैं, mpox वायरस तेजी से अफ्रिकी देशो में बढ़  रहा हैं।सबसे पहले यह वायरस रिपबल्कि ऑफ कॅान्गो में आया था। उसके बाद यूगांडा , केन्या जैसे देशों में फैल गया । 
अशंका जताया जा रहा है की यह बिमारी पूरे उपमहाद्वीप में फैल सकता है, जिससे who चिंता में है
 
 आइए जानते हैं क्या है एमपॉक्स?

 एमपॉक्स एक दुर्लभ बिमारी हैं । इस बिमारी का  कोई सटिक इलाज नही हैं । यब बिमारी चेचक जैसे होता है । यह बिमारी ज्यादतर अफ्रिकी देशो में पाया जाता हैं । 

 क्या होते हैं  एमपॉक्स के लक्षण

 इस बिमारी के विकसित होने में कुछ हप्तो का समय लगता हैं 
जैसे  मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, बुखार, थकान, सिरदर्द  इस बिमारी में लाल धब्बो के दाने नजर आते  है , इसके अलावा हैाथ, पैर, चेहरे, मुंह, आदि पर घाव हो जाते हैं । 

कैसे फैलते है यह बिमारी 

एक - दूसरे से बात करने, एक - दूसरे से किस करने पर , स्किन से स्किन संपर्क आना 

एमपॉक्स से पीड़ित व्यकित 2 से 4 हप्ते में ठिक हो जाता है ।इस बिमारी से बचने के लिए निम्न उपाय करना चाहिए  जैसे अपने पर घर पर अकले रहे , बार - बार साबुन से हाथ धोए, दूसरे के चिजो को छूने से बचे, 

जब तक पीड़ित व्यकित ठिक न हो जाए उसे मास्क पहनना चाहिए । 

यह भी पढ़ें- Giloy: इस पत्ते में है गुणकारी लाभ, जुकाम, बुखार से लड़ने में है लाभकारी, जानें इसके अनगिनत फायदे


संबंधित समाचार