खरड़ स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के होस्टल में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में शिमला (Shimla) के रोहड़ू से गिरफ्तार सनी और ढली से गिरफ्तार रंकेज को मोहाली पुलिस (Mohali Police) पूछताछ के लिए शिमला लाने की तैयारी में है। यहां मामले से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड हासिल किया जाएगा और दोनों युवकों और उनके दोस्तों के बैंक खाते को खंगाला जाएंगा। उनके मोबाइल फोन से भी कॉल रिकॉर्ड लिये जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के घर जाकर भी पुलिस जांच कर सकती है। यह भी चेक किया जाएगा कि कहीं वीडियो वायरल करने से जुड़ा कोई लेन-देन इनके खातों में हुआ है या नहीं। हालांकि डीएसपी सिटी मंगतराम ठाकुर ने इस पर बताया कि दोनों आरोपी युवकों को शिमला लाकर पूछताछ करने के लिए पंजाब पुलिस ने अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है।
एसआईटी ने मंगलवार को आरोपियों से साढ़े छह घंटे तक लगातार पूछताछ की और 50 से ज्यादा सवाल पूछे। वहीं पुलिस ने दो और युवकों को अपनी हिरासत में लिया है। सीयू वीडियो कांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उसमें कई खुलासे होते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- HP Assembly Election: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची