होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Corona के नए वेरिएंट Omicron के चलते Modi सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Corona के नए वेरिएंट Omicron के चलते Modi सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

 

कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने के चलते मोदी सरकार ने भारत में आने वाले सभी यात्रियों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। केंद्र सरकार ने यात्रियों को कोरोना से जुड़े सभी दिशा निर्देशों का पालन करने और आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ यात्रा करने की सलाह दी है। 

ट्रैवल एडवाइजरी जारी होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट का प्रबंधन करने वाली कंपनी जीएमआर के प्रवक्ता ने कहा, हमने महामारी की पिछली लहरों के दौरान पहले भी इसी तरह की व्यवस्था की थी। हम टर्मिनल के अंदर यात्रियों के ठहरने के दौरान COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करेंगे। 

इस वेरिएंट के सामने आने के बाद से ज्यादातर राज्य सरकार ने केंद्र से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की मांग की है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पैदा हुए हालात को देखते हुए 12 देशों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- SC के पूर्व CJI रंजन गोगोई का बड़ा बयान, 'राम जन्मभूमि का फैसला उनका अपना नहीं था'


संबंधित समाचार