यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध के बढ़ते संकट के बीच भारत अपने देश के लोगों को निकालने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक नौ सौ सात भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन की सीमा पर भारतीयों के साथ बदसलूकी की गई है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा कि, 'यूक्रेन में हमारे छात्र इस स्थिति का सामना कर रहे हैं और उनके माता पिता यहां इस वीडियो को देख रहे होंगे। मुझे इसका गहरा दुख है। कोई मां बाप नहीं चाहता कि उनके बच्चों के साथ ऐसा हो। सरकार को जल्द से जल्द इन लोगों को बाहर निकानले की पूरी योजना बतानी चाहिए। हम अपने लोगों को इस तरह नहीं छोड़ सकते।'
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War LIVE: यूक्रेन में पांचवें दिन भी जंग जारी, जानें पल-पल की अपडेट