होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Shaheen Bagh में MCD के  Bulldozer Action पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला

Shaheen Bagh में MCD के  Bulldozer Action पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला

 

दिल्ली के जहांगीर में हुई हिंसा के बाद हुई नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई अब शाहीन बाग तक पहुंच गई है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को सुबह ही साउथ दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में अतिक्रमण पर निगम की टीम कार्रवाई पहुंची है। लेकिन जैसे ही शाहीन बाग इलाके में अतिरिक्त फोर्स के साथ एमसीडी की टीम पहुंची तो लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। एमसीडी की टीम को लोगों का भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग बुलडोजर के सामने बैठ गए। इनमें से कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। इस दौरान इस मौके पर शाहीन बाग इलाके में भारी संख्या में पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं। वहीं साउथ दिल्ली नगर निगम की इस कार्यवाई का मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है।

शाहीन बाग इलाके में जैसे ही अतिरिक्त फोर्स के साथ एमसीडी की टीम पहुंची तो आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मस्जिद के सामने एक शौचालय को उन्होंने अपने खुद के पैसों से हटवाया है। विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, नगर निगम वाले मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा। इसके साथ ही विधायक अमानतुल्लाह खान ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां आकर माहौल खराब किया जा रहा है।   

आपको बता दें कि इससे पहले फोर्स की कमी के कारण नगर निगम ने इस पर रोक लगाई हुई थी। MCD को पुलिस सुरक्षा न मिलने के कारण ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर 8 मई तक रोक लगाई हुई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना था कि एमसीडी को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स नहीं दी जा सकती। हालांकि अब पुलिस फोर्स मिलने के बाद शाहीन बाग में भी MCD की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची थी। लेकिन लोगों के भारी विरोध के कारण निगम को कार्रवाई पर रोक लगानी पड़ी है।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, PM Modi ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान


संबंधित समाचार