Sirf Ek Banda Kafi Hai Movie:बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स की गिनती में आने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) जब भी किसी फिल्म में आते हैं तो ऐसा लगता है कि वो किरदार मनोज वाजपेयी के लिए ही बना है। ऐसा ही फिर एक बार उनकी नई फिल्म Sirf Ek Banda Kafi Hai में देखने को मिला।
The heartfelt impact of an ordinary man's extraordinary quest for justice is felt far and wide 🤌🏼#SirfEkBandaaKaafiHai on #ZEE5, streaming now
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 27, 2023
Streaming now on #ZEE5: https://t.co/1g1euVLShZ @ZEE5India @apoorvkarki88 @vinodbhanu @Suparn @BSL_Films @ZeeStudios_… pic.twitter.com/0rX4F7JxWI
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी वकील का रोल निभा रहे हैं जो बाबा के चंगुल में फंसी बच्ची को इंसाफ दिलाने की जंग लड़ता है। इस हाई प्रोफाइल केस को एक मामूली सा वकील लड़ता है और बच्ची को किस तरह से इंसाफ दिलाता है यही पूरी कहानी है 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की। इस फिल्म में बेशक कई सीन्स ऐसे हैं जिसमें मनोज बाजपेयी आपको सीटियां और तालियां बजाने के लिए मजबूर कर देगें।
#ManojBajpayee, Versatility of Acting, Panorama of Roles, again proven in #BandaaOnZEE5 with court room drama close to real life.
— Dr Anshuman kumar (@dranshumankumar) May 27, 2023
Rather than wasting time in scrolling, must watch and learn few lessons as well https://t.co/oh4UUtDhZT
हाई प्रोफाइल बाबा पर लगाये लड़की ने आरोप
दरअसल, इस फिल्म को जब आप देखेंगे तो आपके जहन में कई बाबा के नाम गूंजेंगे, जो इस वक्त सलाखों के पीछे हैं। फिल्म में धर्म के नाम पर ढोंग करने वाले बाबा की पोल जब बच्ची खोलती है तो उसे किस मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फिल्म में मामूली से वकील के रोल में हैं जिनके अपोजिट ऐसे-ऐसे नामचीन वकील होते हैं कि कोर्टरूम का ड्रामा भी काफी मजेदार लगने लगता है।
इमोशंस भी भरपूर
फिल्म में इमोशंस भी भर भरकर दिखेंगे क्योंकि जहां एक ओर रेप दुष्कर्म पीड़िता का दर्द दिखाया गया है तो लड़की को बहादुर भी दिखाया गया है। वहीं इस केस को अंजाम तक पहुंचने से रोकने के लिए मनोज बाजपेयी पर कई बार अटैक भी होता है। परिवार को सलामत रखने और बच्ची को इंसाफ दिलाने की जिद्द दर्शकों की आंखों गीली कर देगा।
कोर्टरूम सीन सोशल मीडिया पर Viral
इसके अलावा इस फिल्म के आखिरी क्लोजिंग स्टेटमेंट में तो मनोज बाजपेयी ने दिल जीत। आखिरी कोर्टरूम सीन कुछ इस कदर वायरल हो रहा है कि एक्टर ने ना केवल ढोंगी बाबा के महापाप को साबित किया बल्कि ऐसी स्पीच दी कि सोशल मीडिया पर फैंस उसे बार-बार शेयर कर रहे हैं।
SPOILER
— koilak (@koilak2) May 26, 2023
The closing statement of Manoj Bajpayee in ‘Sirf ek bandaa kaafi hai’🙌🏽🙌🏽🙌🏽 pic.twitter.com/d9k249KXqO
आपको पता हो कि शाहजहांपुर की बिटिया के साथ दुष्कर्म के आरोप में प्रसिद्ध कथावाचक आसाराम के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज हुआ था। शिकायत करने से लेकर दुष्कर्मी बाबा को सजा दिलाने तक पीड़िता और उसके परिजनों के संघर्ष को 'सिर्फ एक बंदा ही काफी है' फिल्म में दिखाया गया है। शाहजहांपुर की बिटिया और उसके परिवार के संघर्ष पर ओटीटी पर तीन दिन पहले फिल्म रिलीज हुई है। इसके लिए अनुमति के मुद्दे पर पीड़िता के पिता ने कहा, यदि हमारे खिलाफ फिल्म में कुछ नहीं है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है।