होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मनोहर ने खोला बजट का पिटारा, जानें आपके लिए क्या है खास, किस क्षेत्र को कितना लाभ

मनोहर ने खोला बजट का पिटारा, जानें आपके लिए क्या है खास, किस क्षेत्र को कितना लाभ

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2022-23 के लिए आज बजट पेश कर दिया है... आपको बता दें कि ये गठबंधन सरकार का तीसरा बजट है... खट्टर सरकार ने अपने बजट के जरिए लोगों को लुभाने और सभी सेक्टर्स को खुश करने की पूरी कोशिश की है... इस बार सरकार ने अपने बजट में किसानों, मिडिल क्लास, महिलाओं, युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं... आइए आपको बताते हैं आज के बजट की बड़ी बातें... 

- इस बार बजट में कृषि के लिए 5988.70 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जोकि पिछले बजट से 27.7 प्रतिशत की ज्यादा है... 

- वहीं, सरकार ने सहकारिता विभाग के लिए 1537 करोड़ का बजट रखा, जोकि चालू वर्ष की तुलना में 20.6 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है...

- जबकि पर्यावरण और वन क्षेत्र के लिए 530.94 करोड का बजट आवंटित किया गया, जो कि पिछले बजट से 16. 5% अधिक है...

- इस बार शिक्षा क्षेत्र के लिए  20250.70 करोड रुपए आवंटित किए गए है, जो कि जारी वर्ष के संशोधित अनुमानों की तुलना में करीब 17.6 प्रतिशत ज्यादा है। 

-वहीं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्रों के लिए 8925.52 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जोकि पिछले बजट के अनुमानों से 21.65 प्रतिशत ज्यादा है...

- आपको बता दें कि इस बार महिला एवं बाल विकास क्षेत्र के लिए 2017.24 करोड़ आवंटित किए गए हैं... जोकि गत वर्ष के मुकाबले 33.7 प्रतिशत अधिक है... 

- कौशल विकास एवं रोजगार क्षेत्र के लिए 1671.37 करोड़ का बजट रखा गया, जोकि संसोधित अनुमानों से 23 प्रतिशत ज्यादा है...

- श्रम क्षेत्र के लिए 221.97 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं जोकि चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों पर 240.1 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है...

- सामाजिक सशक्तिकरण क्षेत्र के लिए 10229.93 करोड़ का बजट रखा गया, जो चालू वर्ष से 22.47 प्रतिशत अधिक है...

- आवास क्षेत्र के लिए 383.11 करोड रुपए का प्रस्ताव पेश किया गया, जोकि चालू वर्ष के संसोधित अनुमानों से 104.7 प्रतिशत ज्यादा है...

- बजट में सिंचाई एवं जल संसाधन क्षेत्रों के लिए 6136.36 करोड़ का आवंटन किया गया है, जोकि चालू वर्ष के संसोधित अनुमानों से 51 प्रतिशत अधिक है...

- बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों के लिए 7203 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें से 5983 करोड़ रुपये सब्सिडी कृषि पम्प सेट के लिए शामिल है...

- सैनिक और अर्धसैनिक क्षेत्र के लिए 136.90 करोड का बजट रखा गया है...

- उद्योग क्षेत्र के लिए 598.20 करोड़ का बजट जोकि चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 31.1 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है...

- सड़क और रेल अवसंरचना क्षेत्रों के लिए 4752.02 करोड़ आवंटित किया गया है, जोकि साल 2021-22 के बजट अनुमानों में 59.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है...

- परिवहन क्षेत्र के लिए 2821.83 करोड़ रुपये आवंटन किया गया है, जो चालू वर्ष के बजट अनुमानों की तुलना में 12.2 प्रतिशत अधिक है...

- नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए 886.37 करोड़ का बजट रखा गया है, जोकि चालू वर्ष के बजट अनुमानों की तुलना में 380.8 प्रतिशत की वृद्धि है...

- पर्यटन, पुरातत्व, कला एवं संस्कृति क्षेत्र के लिए 310.24 करोड़ का बजट तय किया गया है, जोकि चालू वित्त वर्ष के संसोधित अनुमानों में 55.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है...

- बजट में शासन और लोक प्रशासन क्षेत्रों को 20149.53 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है...

- ग्रामीण क्षेत्र के लिए 6826.13 करोड़ का बजट, शहरी क्षेत्र के लिए 8085.73 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है, जोकि चालू वित्त वर्ष में ग्रामीण में 83.3 प्रतिशत जबकि शहरी क्षेत्र के लिए 54.28 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है...

यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2022: बजट सत्र का तीसरा दिन, नर्सिंग कॉलेज समेत किया मिलेगा प्रदेश को नया


संबंधित समाचार