होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Mandi: खालियार में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, एक घायल

Mandi: खालियार में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, एक घायल

 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) जिले के खलियार (Khaliar) में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई व एक घायल हुआ है। यह हादसा सोमवार देर रात हुआ है। पुलिस के मुताबिक, चालक टिप्पर में रेत, बजरी लेकर गया था। लेकिन बजरी उतारने के बाद वापस जाते वक्त टिप्पर का पीछे वाला दरवाजा खुला ही छूट गया। चालक सहित टिप्पर में सवार किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। जब वह खलियार के पास पहुंचे तो यहां संपर्क मार्ग पर बने गेट में टिप्पर का दरवाजा फंस गया।

जैसे ही जोर का झटका लगा, गेट का बड़ा पिलर टिप्पर के केबिन पर गिर गया। इससे ट्रक में सवार चार लोग पिल्लर के नीचे दब गए। इस हादसे में तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई व एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) में भर्ती करवाया गया है। हादसे का शिकार हुए दो लोग पंजाब व बिहार, जबकि एक मंडी शहर के बाड़ी का निवासी था। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इस पर बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Himachal: कुल्लू में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 12 की मौत, तीन लोग घायल


संबंधित समाचार