होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, यात्रियों को बस से उतार कर मारी गोली, 23 की मौत

बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, यात्रियों को बस से उतार कर मारी गोली, 23 की मौत

 

Balochistan terrorist attack: बलूचिस्तान के मुसाखेल जिले में आज सुबह एक बड़ा आतंकी हमला देखने को मिला। इस दौरान आतंकियों ने बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को जबरदस्ती नीचे उतारा और उनकी पहचान करने के बाद गोली मार हत्या कर दी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 23 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जबकि 5 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हमलावर

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अयूब अचकजई ने बताया कि हमलावरों ने राजमार्ग पर आने वाली बस, ट्रक और अन्य वाहनों को रुकवाकर इस हमले को अंजाम दिया है। वारदात के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

इधर, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने अलग-अलग बयानों में इस हमले को “बर्बर” बताया और हमले में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में न छोड़ने की कसम खाई है।

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दी थी चेतावनी

पुलिस के अनुसार, यह हमला प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी अलगाववादी समूह द्वारा लोगों को राजमार्गों से दूर रहने की चेतावनी दिए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। 

उन्होंने बताया कि अलगाववादियों ने पहले भी पूर्वी पंजाब क्षेत्र के श्रमिकों और अन्य लोगों की हत्या की है, ताकि उन्हें प्रांत छोड़ने के लिए मजबूर किया जा सके। इसका अभी तक समाधा नहीं निकला है।

 


संबंधित समाचार