हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एनएच -48 पर ऑडी गांव के पास हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है , वही 12 लोग घायल हैं। घायलों को बावल के स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार लोग हरिद्वार से अस्तिया बहाकर क्रूजर से वापस जयपुर के सामोद गांव लौट रहे थे, तभी एनएच -48 पर ऑडी गांव के पास क्रूजर खड़े ट्रक में जा टकराई जिसमे एक महिला तथा बच्चे सहित पांच की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बावल के स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। क्रूजर में 17 लोग सवार थे। बावल थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- भिवानी: तालाब में डूबे तीन बच्चे, कच्ची पगडंडी से पैर फिसलने के कारण गई जान