होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Lucknow: जज के घर में केयर टेकर की हत्या, रंजिश के चलते भाई ने रेता गला

Lucknow: जज के घर में केयर टेकर की हत्या, रंजिश के चलते भाई ने रेता गला

 

लखनऊ (Lucknow) में चिनहट दयाल रेजीडेंसी (Chinhat Dayal Residency) स्थित जज के मकान में केयर टेकर मोहित साहू की निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश के चलते मोहित पर उसके ही छोटे भाई ने ही चाकू से हमला किया था। रविवार सुबह वारदात का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। 

मामले में इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी के अनुसार 'पटना भागलपुर में तैनात जज शरद चंद्र श्रीवास्तव का एक मकान दयाल रेजीडेंसी में हैं। जिसकी देखरेख मोहित साहू (32) नाम का शख्स करता है। वह पत्नी और बच्चों के साथ उसी मकान में रहता है। शनिवार रात मोहित का छोटा भाई भूपेंद्र घर पर उससे मिलने आया था। जहां दोनों के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था। जिसके बाद कमरे में जाकर  मोहित सुबह सो गया था। इस बीच मौका पाकर भूपेंद्र ने चाकू से अपने ही भाई का गला रेत दिया। सुबह खून से लथपथ मोहित का शव पड़ा देख उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी भूपेंद्र को हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें- तबादला रुकवाने के लिए टीचर्स ने बच्चों को बनाया बंधक, दोनों के खिलाफ FIR दर्ज


संबंधित समाचार