Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के सामने सीटों की मांग रख दी है। ओपी राजभर ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में तीन और बिहार में दो सीटों की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सीटों का बंटवारा हो जाता है तो वह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देंगे।
दरअसल, ओपी राजभर बुधवार को यूपी के मऊ जनपद में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी से यूपी में तीन गाजीपुर, सलेमपुर और घोसी लोकसभा सीट की मांग की। ओपी राजभर ने कहा कि पार्टी बिहार में भी दो सीटें मांग रही है।
वहीं, उम्मीदवार के नामों के ऐलान पर बोलते हुए ओपी राजभर ने कहा कि हमें अगर यह सीट मिलती है तो अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सीटें मिलने के बाद पूरी ताकत के साथ वह चुनाव लड़ेंगे।